फेस को ग्लोइंग और ऑइल फ्री बनाने के लिए घरेलू फेसपैक व स्क्रब से अच्छा कोई दूसरा उपाय नहीं है। मुल्तानी मिट्टी वाले फेसपैक को सबसे असरदार माना जाता है।
कहा जाता है कि मुल्तानी मिट्टी सौन्दर्य का खजाना है। ये नेचुरल कंडीशनर भी है और ब्लीच भी। ये सौन्दर्य निखारने का सबसे सस्ता और आयुर्वेदिक नुस्खा है।
ऑयली त्वचा के लिए– ऑयली त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी में दही और पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिला कर उसे आधे घंटे तक रखा रहने दें, फिर अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
सूखने पर गुनगुने पानी से धो दें। ये ऑयली त्वचा को चिकनाई रहित रखने का कारगर नुस्खा है।
काजू से करें स्क्रबिंग– काजू को स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। काजू को दूध में भिगोकर उसे पीसकर चेहरे पर लगाना अच्छा होता है।
लेकिन चेहरे से गंदगी हटाना और स्किन ड्राय हो तो अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो काजू को रात भर दूध में भिगो दें और सुबह बारीक पीसकर इसमें मुल्तानी मिट्टी और शहद की कुछ बूंदें मिलाकर स्क्रब करें।
मुहांसों को ऐसे करें दूर- यंग एज में मुंहासे एक आम समस्या होती है। मुहांसों से परेशान युवाओं के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेसपेक बहुत अच्छा होता है क्योंकि ये स्किन पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑइल को सोख लेती है और स्किन को मुलायम बना देती है।
मुंहासों की समस्या से परेशान लोगों के लिए तो मुल्तानी मिट्टी सबसे कारगर इलाज है, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी चेहरे का तेल सोख लेती है जिससे मुंहासे सूख जाते हैं।
आरेंज से स्मूथ बनाए स्किन- आधा चम्मच संतरे का रस लेकर उसमें 4-5 बूंद नींबू का रस, आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच चंदन पाउडर और कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर कर थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें।
फिर इसे लगा कर 15-20 मिनट तक रखें। इसके बाद पानी से इसे धो दें। यह ऑयली त्वचा का सबसे अच्छा उपाय है।